Samsung के इन स्मार्टफोन्स को मिला फरवरी का सिक्यूरिटी पैच

2/23/2018 10:33:41 AM

जालंधरः दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने  Galaxy J5 और J7 (2017) स्मार्टफोन्स के लिए फरवरी का सिक्यूरिटी पैच जारी कर दिया है। बता दें कि आपको अपने नोटिफिकेशन बार में एक नया पॉप-अप नजर आने लगा होगा। इसके अलावा आपको बता दें कि आपको इस नए फर्मवेयर अपडेट में फरवरी महीने का सिक्यूरिटी पैच मिला है। यह पैच अापके लिए भी इसलिए भी जरुरी बन जाता है क्योंकि यह स्पेक्ट्रे और मेल्टडाउन आदि को फिक्स कर सकने में सक्षम है। इस तरह की समस्या को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है।  

 

Samsung Galaxy J5 (2017) के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2जीबी रैम और 32जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। कैमरा की बात करें तो फोन में 13-मेगापिक्सल का ही फ्रंट और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

 

Samsung Galaxy J7 (2017) के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन (1920×1080) पिक्सल है। इसमें 3जीबी रैम भी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, पावर देने के लिए इसमे 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static