हुवावे के इस स्मार्टफोन के लिए रोल अाउट हुअा EMUI 8.0

1/14/2018 4:55:42 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने यूजर इंटरफेस के अपग्रेड वर्जन EMUI 8.0 की घोषणा की है जो कि एंड्रॉयड Oreo प्लेटफॉर्म पर चलता है।  रिपोर्ट के अनुसार नए अपग्रेड कार्यक्षमता की बात करें तो EMUI 8.0 मशीन लर्निंग पर आधारित है। Intelligent Resource Allocation, Intelligent Context Awareness, User Behavior और Intelligent Behavior Prediction, ये सभी EMUI 8.0 की अलग-अलग एआई क्षमताओं पर अधारित हैं। 
 
इसके अलावा एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर आधारित EMUI 8.0 में Smart Resolution, dynamic wallpaper और navigation bar customisations जैसे फीचर्स हैं। EMUI 8.0 इंस्टॉल होने के साथ, स्मार्टफोन एक split स्क्रीन इंटरफेस, नेविगेशन डॉक, one-hand ऑपरेशन को आसान बनाने और landscape और आसान स्विच पर smart view को सपोर्ट कर सकता है। EMUI 8.0 Honor View 10 पर उपलब्ध है और जल्द ही Honor 9 Lite के साथ लांच होगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static