Renault ने भारत में रिकॉल की अपनी यह कार, जानें डिटेल

1/23/2018 10:14:42 PM

जालंधर- फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनॉ ने स्टीयरिंग सिस्टम में खराबी आने की वजह से भारत में अपनी क्विड कार को रिकॉल किया है। कंपनी ने इस रिकॉल को सर्विस कैम्पेन का नाम दे रही है और अब तक भारत में रेनॉ क्विड की कितनी यूनिट रिकॉल की गई हैं इसकी भी जानकारी कंपनी ने अबतक मुहैया नहीं कराई है। हांलाकि जानकारी के मुताबिक कंपनी ने क्विड की सिर्फ 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल को रिकॉल किया है।

 

वहीं रेनॉ डीलर्स ने पहले से ही इस कार के ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है और ग्राहकों को अपनी कार की जांच डीलरशिप पर करवानी होगी और प्रभावित पाई जाने पर डीलरशिप इस कार की फ्री में मरम्म्त करेगी।

 

बता दें कि यह पहली बार नहीं कि रेनॉ ने क्विड को रिकॉल किया है, अक्टूबर 2016 में भी कंपनी ने इस कार की 50,000 यूनिट रिकॉल की थी जिनमें 932 यूनिट डैट्सन रेडी-गो की थी। पिछली बार रिकॉल की गई कारों में खराब फ्यूल होस और क्लिप लगाए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static