Geneva Motor Show 2018: पोर्श ने लॉन्च की नई पावरफुल 911 GT3 RS

3/13/2018 10:57:44 AM

जालंधर : जर्मन की हाई परफार्मैंस स्पोर्ट्स कार्स निर्माता कम्पनी पोर्श ने 2018 जेनेवा मोटर शो में 911 GT3 RS को लॉन्च किया है। अपने अनोखे डिजाइन के कारण यह कार इवैंट में लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। कम्पनी ने बताया है कि इस कार में रीवाइज्ड इंजन दिया गया है जो मौजूदा 911 GT3 कार से 20 हार्सपावर ज्यादा ताकत पैदा करता है। पोर्श ने दावा किया है कि यह कार 3.2 सैकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। 

 


4.0-लीटर इंजन
नई 911 GT3 RS में 4.0-लीटर फ्लैट 6 इंजन लगा है जो 520 हार्सपावर की ताकत पैदा करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल व 7 स्पीड PDK गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध करने की जानकारी दी गई है। इसे सबसे पहले अमरीका में 188,550 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपए) कीमत में उपलब्ध किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static