Geneva Motor Show 2018: एडवांस ड्राइवर असिस्ट फीचर से लैस है प्यूजियट 508 सैलून कार

3/13/2018 10:13:07 AM

जालंधर : 2018 जेनेवा ऑटो शो में फ्रैंच वाहन निर्माता कम्पनी प्यूजियट ने लेटैस्ट कार 508 सैलून को पहली बार लोगों के सामने दिखाया है। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्ट दिया गया है जो किसी अन्य ऑब्जैक्ट के कार के नजदीक आने पर ड्राइवर को अलर्ट करेगा व दुर्घटना होने से बचाएगा। वहीं इसमें नाइट विजन सिस्टम भी लगा है जो थर्मोग्राफिक कैमरे व इनफ्रारैड से ज्यादा अंधेरा होने पर व खराब मौसम में कार के अंदर लगे डिजीटल इंस्ट्रूमैंट क्लस्टर स्क्रीन पर रास्ते की क्लीयर तस्वीर शो करता है जिससे चालक को बेहतरीन ड्राइविंग का एक्सपीरिएंस मिलता है।

 

इंजन ऑप्शन्स
इस कार को दो पैट्रोल व 3 डीजल वेरिएंट्स में उपलब्ध किया जाएगा। इसके पैट्रोल वेरिएंट से 177 व 255 हार्सपावर की ताकत जैनरेट होगी, वहीं डीजल वेरिएंट्स से 128,158 व 176 हार्सपावर की ताकत पैदा होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static