वनप्लस 6 जल्द होगा लांच, कंपनी ने जारी किया टीजर

4/6/2018 3:13:19 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 6 का टीजर जारी कर दिया है। कंपनी द्वारा जारी किए गए नए टीजर में “Speed up your experience with gestures” लाइन लिखी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले फोन में जेस्चर कंट्रोल दिया जाएगा। इसके अलावा टीजर में जारी की गई वीडियो से भी इसी बात का अंदाजा लगया जा रहा है।

 

 

कीमतः

OnePlus 6 की कीमत की बात करें तो 64GB वाले वेरियंट की कीमत 34,200 रुपए और 128GB वेरिएंट की कीमत 39300 रुपए हो सकती है। वहीं, इसके 256GB मॉडल की कीमत 45600 रुपए रखी जा सकती है।  

 

इसके अलावा OnePlus ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि OnePlus 6 का 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन पेश किया जाएगा जो कि कंपनी के लिए भी पहला फोन होगा। वहीं, कंपनी के CEO Pete Lau ने इस बात की जानकारी दी कि डिवाइस 8जीबी रैम से लैस होगा। इसके अलावा कंपनी ने काफी समय पहले इस बात की जानकारी दी थी कि OnePlus 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 845 चिपसेट होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static