अब नई कीमत के साथ मिलेगा शाओमी रेडमी 5ए स्मार्टफोन

3/12/2018 11:31:15 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बड़ा फैसला लेते हुए रेडमी 5ए की कीमत को 5,999 रुपए कर दिया है जो कि पहले 4,999 रुपए थी। दरअसल, शाओमी ने पिछले साल दिसंबर ने रेडमी 5ए को भारत में 'देश का स्मार्टफोन' के नाम से लांच किया था। लान्चिंग के दौरान कंपनी ने बताया था कि इस फोन की वास्तविक कीमत 5,999 रुपए है लेकिन कुछ महीनों तक इसकी बिक्री 4,999 रुपए में होगी। 

 

वहीं, अब कंपनी ने इस फोन को 5,999 रुपए में बेचने का फैसला लिया है और रेडमी 4ए का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। ग्राहक इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, एमआई होम और एमआई.कॉम के जरिए खरीद सकते हैं।

 

ऑफरः

शाओमी के इस फोन के साथ जियो की ओर से 1,000 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा है। इसके लिए लगातार 13 बार 199 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। वहीं कैशबैक 100 रुपये के 10 रिचार्ज वाउचर के रूप में मिलेंगे।

 

शाओमी रेडमी 5ए की फीचर्सः

डिस्प्ले  5 इंच (720x1280 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसैसर
रैम  2GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, 3G, GPRS/ EDGE, Bluetooth, Wi-Fi और Micro-USB

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static