लांच हुअा Yamaha FZ-S का FI वर्जन, पिछले पहिए में डिस्क ब्रेक शामिल

1/12/2018 6:17:31 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में नई पेंट स्कीम के साथ FZ-S का फ्यूल इंजेक्टेड मॉडल लांच कर दिया है। इस नए मॉडल में कंपनी ने बॉडी ग्राफिक्स को अपडेट किया है और इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 86,042 रखी  है। माना जा रहा है कि इस बाइक का मुकाबला सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर एनएस 160 और होंडा सीबी होर्नेट 160आर से होगा।

 

फीचर्स

2018 Yamaha FZ-S में अब 220एमएम की हाइड्रॉलिक सिंगल रियर डिस्क ब्रेक दी गई हैं। वहीं मोटरसाइकल में स्पॉर्टी अलॉय वील डिजाइन दिया गया है। 2018 Yamaha FZ-S में 149सीसी का एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 8000 आरपीएम पर 13 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 12.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

 

इसके अलावा बाइक के इंजन में ब्लू कोर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद से माइलेज बेहतर करने में मदद मिलती है। अब देखना होगा कि इस नई बाइक को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static