Meizu Pro 7 को लेकर सामने आया नया टीजर, सेकेंडरी डिसप्ले की कर रहा है पुष्टि

7/19/2017 6:05:24 PM

जालंधरः पिछले कई महीनों से Meizu PRO 7 के बारे में कोई न कोई नई जानकारियां सुनने को मिल रही थी। वहीं, अब Meizu ने आधिकारिक तौर पर एक टीजर जारी करके इसकी सेकेंडरी डिसप्ले के बारे में हमें जानकारी दी है। तो अब साफ़ हो गया है कि ये स्मार्टफोन एक सेकेंडरी डिसप्ले के साथ ही लॉन्च किया जाने वाला है।

कीमत की बात करें तो Meizu PRO 7  26,300 रुपए  इसके बड़े वेरिएंट को 31,100 रुपए में पेश किया जाएगा। दूसरी ओर Pro 7 Plus के बेस वेरिएंट को 31,100 रुपए और इसके बड़े वर्जन को 35,800 रुपए में पेश किया जाएगा।

सामने आई लीक खबरों के अनुसार Meizu PRO 7 और PRO 7 Plus में 5.2-इंच FHD और 5.7-inch QHD डिसप्ले होगा। यह स्मार्टफोन Exynos 8895 चिपसेट पर पेश हो सकते हैं। Meizu Pro 7 में सेकेंडरी डिसप्ले के अलावा दूसरा खास फीचर Mediatek Helio X30 चिपसेट होगा। 

कंपनी Meizu PRO 7 और PRO 7 Plus स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट 4GB, 6GB और 8GB में के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन दिया जा सकता है, जिसकी मदद से यूजर्स इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static