मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट

5/30/2018 10:13:43 AM

जालंधरः लेनोवो का स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने Moto G5S प्लस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट जारी कर दिया है। ये अपडेट ओवर द एयर माध्यम से जारी किया गया है तो इसे सभी यूजर्स तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा। कंपनी के अनुसार इस अपडेट के समय यूजर के स्मार्टफोन में कम से कम 50 प्रतिशत बैटरी हो और फोन वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हो। इसके अलावा यूजर चाहें तो इस अपडेट को मैन्यूली भी चैक कर सकते हैं जिसे आप Settings ->About Phone -> Software Update के माध्यम से भी समझ सकते हैे। 

 

PunjabKesari

 

यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर्सः

इस लेटेस्ट ओरियो अपडेट के बाद यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स की सुविधा मिलेगी जिसमें नोटिफिकेशन कंट्रोल, बैटरी सेवर और कई मल्टीटासकिंग फीचर्स शामिल है। आपको बता दें कि मोटरोला ने अगस्त महीने में अपने मोटो G5S प्लस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया था।
 

मोटो G5S प्लस:

 

PunjabKesari

 

डिस्प्ले  5.5 इंच (रेेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल) 
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 625 2.0GHz ऑक्टा-कोर प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
रियर कैमरा  13MP, 13MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, ड्यूल सिम, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और माइक्रो USB पोर्ट

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static