Moto E5 को नहीं मिलेगी एंड्रॉयड पी अपडेट: रिपोर्ट

4/20/2018 8:50:33 PM

जालंधर- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में अपना Moto E5 स्मार्टफोन लांच किया है। वहीं अगर अाप इस स्मार्टफोन के लिए अाने वाले समय में किसी नई अपडेट की प्रतिक्षा कर रहें है तो यह खबर अापको निराश कर सकती है। रिपोेर्ट के मुताबिक कंपनी ने जहां Moto G6 स्मार्टफोन में अाने वाले समय में Android P अपडेट को देने की बात कही है। वहीं Moto E5 के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। इससे पता चल रहा है कि Moto E5 को यह नई अपडेट नहीं मिलेगी।

 

इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को मंथली सिक्योरिटी अपडेट भी नहीं दी जाएगी। वहीं अगर Moto E5 के फीचर्स की बात करें तो इसकी डिस्पले 5.7 इंच, प्रोसैसर 1.4 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425, रैम 2GB, इंटर्नल स्टोरेज 16GB, माइक्रोएसडी  कार्ड 128GB,  रियर कैमरा 13MP, फ्रंट कैमरा 5MP, अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 अोरियो और बैटरी 4000mAh की है। इसके साथ ही कनैक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.2 और एनएफसी की सुविधा मौजूद है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static