मर्सिडीज की न्यू जनरेशन बेंज A-Class का प्रोडक्शन हुआ शुरू

4/23/2018 5:20:03 PM

जालंधर- जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई जनरेशन की मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास के प्रोडक्शन को शुरू कर दिया है। कंपनी ने नई ए-क्लास का प्रोडक्शन जर्मनी में स्टटगार्ट के पास रैस्टाट प्लांट में कर रही है। नई ए-क्लास को तीन महाद्वीपों में पांच प्लांट्स में मैन्युफैक्चर करेगी और इस चौथा जनरेशन कॉम्पैक्ट मॉडल पुराने मॉडल को रिप्लेस करेगा जो 2012 से बनाया जा रहा है। बता दें कंपनी अपनी नई ए-क्लास को भारत में भी 2019 तक लांच करेगी।

 

पावर डिटेल्स 

नई ए-क्लास के इंजन की बात करें तो इसमें हैचबैक वाला ही 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 9-स्पीड DCT गियरबॉक्स और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।

 

डिजाइन 

डिजाइन की बात करें तो इसका फ्रंट ए-क्लास हैचबैक की तरह है और इसके साथ ही इसमें सिग्नेचर डायमंड-स्ट्यूडड ग्रिल डिजाइन और LED हेडलैंप्स के साथ आईब्राउ जैसा LED DRLs दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट बंपर को इसके मौजूदा हैचबैक स्टाइल से लिया गया है और इसमें बड़ी एयर इनटेक्स के साथ ब्लैक ट्विन पार्टीशन ब्लैड्स दी गई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static