डुअल कैमरा और 5.99-इंच डिस्प्ले के साथ लांच हुआ ऑनर 7C स्मार्टफोन

3/12/2018 4:06:04 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने आज चीन में अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 7C के नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने ऑनर 7C को दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया है, जिसमें 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 899 युआन (लगभग 9235 रूपए) और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1299 युआन (लगभग 13,345 रूपए) है।

 

बिक्री और कलर वेरियंटः

ऑनर 7C स्मार्टफोन चीन में 12 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे कंपनी ने  ब्लैक, रेड, गोल्ड और ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है। 

 

फीचर्सः

डिस्प्ले   5.99 इंच (1440 x 720
प्रोसैसर  1.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसैसर
रैम  3GB/4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB/64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  13MP, 2MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी 3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाईफाई (802.11 b/g/n), ब्लूटुथ 4.2, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, FM रेडियो

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static