2017 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में हुई 14 फीसदी बढोतरी : रिपोर्ट

2/14/2018 4:11:09 PM

जालंधर- अाज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम अंग बन चुका है और इससे हमारे रोजमर्रा के कई जरुरी काम अासानी हो रहे है। वहीं इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि भारतीय मार्केट में 2017 में कुल 124 मिलियन यूनिट हैंडसेट कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।

 

वहीं दहाई आंकड़ों की वृद्धि के बाद भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन मार्केट बन गया है। हांलाकि चीनी मार्केट में कमज़ोरी दर्ज हुई है। वहीं, अमेरिका पुराने स्तर पर ही बरकरार है। इसके अलावा आईडीसी रिपोर्ट से यह भी खुलासा हुआ है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। वहीं, फीचर फोन में भारत सबसे बड़ा मार्केट है। 2017 में पिछले साल की तुलना में फीचर फोन सेगमेंट में 17 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसका श्रेय रिलायंस इंडस्ट्रीज के 4जी फीचर फोन जियो फोन और अन्य प्रतिद्वंद्वी हैंडसेट को जाएगा।

 

फीचर फोन के आंकड़ों की बात करें तो 2017 में 164 मिलियन फीचर फोन मार्केट में उपलब्ध कराए गए। 2016 में यह आंकड़ा 140 मिलियन था। गौर करने वाली बात है कि 2017 की चौथी तिमाही में 56 मिलियन फीचर फोन उपलब्ध कराए गए हैं। यह इतिहास में सबसे बड़ा क्वार्टर था। 2016 की चौथी तिमाही की तुलना में 67 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, 2017 की तीसरी तिमाही की तुलना में विकास 33 फीसदी की दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static