नोटबंदी से डिजीटल लेन-देन में हुई बढ़ौतरी

4/20/2018 8:44:44 AM

जालंधरः मोबाइल वॉलेट पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशन ने कहा कि नोटमंदी की वजह से उसके एप्प से लेन-देन में पिछले महीने की तुलना में चालू महीने में अब तक 30 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई है।

 

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि नकदी की तंगी से प्रभावित राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, असम, कर्नाटक, महाराष्ट्र राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना समेत कई राजयों में ग्राहक बड़ी संख्या में पेटीएम क्यूआर के जरिए किराना दुकानों, पैट्रोल पंप, फार्मेसी, ऑटो, टैक्सी की सवारी आदि के लिए भुगतान कर रहे हैं। इससे पेटीएम के रोजमर्रा के लेन-देन में बढ़ौतरी दर्ज की गई है।

 

पेटीेेएम के मुख्य परिचालन अधिकारी किरण वासीरेड्डी ने कहा कि मौजूदा कैश क्रंच को देखते हुए ग्राहक ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उनके एप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी वजह से जिन शहरों और नगरों में ए.टी.एम में कैश नहीं है, वहां मनी ट्रांसफर और क्यूआर-बेस्ड पेमैंट में तुलनात्मक रूप से भारी बढ़ौतरी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static