Huawei ने कई हैंडसेट्स में गलती से इंस्टॉल किया यह एप्प: रिपोर्ट

11/19/2017 2:50:22 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने कथित तौर पर कुछ स्मार्टफोनों में यूजर्स को सूचित किए बिना और उनकी सहमति मांगे बिना गोप्रो क्विक नाम का एक थर्ड पार्टी का एप्प इंस्टाल कर दिया है। बता दें कि हुवावे के कुछ यूजर्स ने पाया कि उनके फोनों में अचानक खुद ही गोप्रो क्विक विडियो ऐप इंस्टॉल हो गया। गोप्रो क्विक एप्प गोप्रो रिप्ले का रीब्रैंडेड वर्जन है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 2016 में लांच किया गया था। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, नीदरलैंड के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, 'यह इंस्टॉलेशन एक आंतरिक गड़बड़ी का नतीजा है।' वहीं, कंपनी के डिवेलपर्स ने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रभावित यूजर्स को सुझाव दिया है कि वह क्विक ऐप्लिकेशन के फैक्ट्री वर्जन को रिसेट करें और उसके बाद अनइंस्टॉल कर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static