10 लाख नए ग्राहक को जोड़ होंडा टू-व्हीलर्स ने बनाया विश्व रेकॉर्ड!

4/4/2018 11:06:49 AM

जालंधरः होंडा टू व्हीलर्स इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में 10 लाख से अधिक नए ग्राहकों को जोड़ एक नया विश्व रेकॉर्ड बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2017-18 में कंपनी ने कुल 61,23,886 वाहनों की बिक्री की। होंडा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि होंडा टू व्हीलर्स इंडिया की वित्त वर्ष 2016-17 में कुल बिक्री 50,08,230 वाहनों की थी जो वित्त वर्ष 2017-18 में बढ़कर 61,23,886 वाहनों की हो गई। इस तरह कंपनी ने कुल 11,15,656 नए ग्राहक जोड़े।

 

कंपनी मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया, ‘‘2017-18 (वित्त वर्ष) होंडा के लिए बेहतरीन रहा है। एक ही वित्त वर्ष में होंडा टूव्हीलर्स इंडिया 10 लाख से अधिक नए उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने वाली पहली कंपनी बन गई है।’’ 

 

उन्होंने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को देखते हुए होंडा ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तय किए थे और 22 फीसदी की वृद्धि के साथ हमारी बिक्री 61,23,886 वाहनों के आंकड़े को पार कर गई। 4 नए मॉडलों, क्षमता विस्तार तथा 500 नए नेटवर्क आउटलेट्स के साथ होंडा ने मोटरसाइकल सैगमेंट में भी अपने आप को मजबूती से स्थापित कर लिया है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static