हाइक मैसेंजर ने लांच की Hike ID, बिना नंबर के भी कर सकेंगे चैट

1/9/2018 6:37:26 PM

जालंधर- भारतीय मैसेजिंग प्लेटफार्म Hike मैसेंजर ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से 'Hike ID' को लांच किया है। यह एक तरह की यूनीक आईडी है, जिसकी मदद से आप बिना अपना नंबर शेयर किए भी चैटिंग कर सकते हैं। कंपनी इस फीचर को पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश करेगी और फिर iOS यूजर्स के लिए यह फीचर बाद में लाया जाएगा।

 

हाइक के प्रॉडक्ट वाइस प्रेजिडेंट पाठिक शाह का कहना है, 'हम हाइक में जो कुछ भी करते हैं, उसमें प्राइवेसी सबसे महत्वपूर्ण और प्राथमिक चीज है। Hike ID प्राइवेसी को ही और सुरक्षित रखने का एक तरीका है। इससे लोग अन्य लोगों से बिना नंबर शेयर किए भी आसनी से जुड़ पाएंगे।' 

 

इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि Hike ID की मदद से लोगों को सर्च करना भी बहुत आसान है और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने से पहले नंबर जानने या बताने की भी कोई जरूरी नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static