गूगल ने लांच किया Grasshopper एप्प, जानें खासियत

4/20/2018 12:41:07 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने Grasshopper एप्प को पेश किया है। गूगल के इस एप्प से अाप घर बैठे अासानी से कोडिंग सीख सकते है। जानकारी के लिए बता दें कि गूगल का यह एप्प एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है। यूजर्स इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 

 

इसके अलावा इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद गूगल अापसे अापकी ई-मेल अाईडी मांगेगा, फिर अापसे पूछेगा कि अाप इस कोडिंग के बारें में जानते है या नहीं। इसके जरिए इस एप्प से कोडिग सिखाई जाती है। 

 

उदाहरण के लिए अगर अाप इस गेंम में एक लेवल को पार करते है और दूसरे में पहुंचते है, तो फिर अापको प्वाइंट मिलते है। वहीं, इस एप्प के जरिए अाप कोडिग भी सीख सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static