4 अक्टूबर को लांच होगा Google Home Mini स्पीकर, जानें स्पेसिफिकेशन

9/21/2017 8:06:46 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी गूगल बाजार में अपना एक नया स्पीकर लांच करने वाली है। यह डिवाइस गूगल के होम स्पीकर का छोटा वर्जन Google Home Mini होगा और इसकी कीमत स्पीकर 3,161रुपए होगी। कंपनी अपना यह नया स्पीकर 4 अक्टूबर को लांच कर सकती है।

 

स्पेसिफिकेन्स

उम्मीद की जा रही है कि Google Home Mini चाक, चारकोल और कोरल कलर्स में उपलब्ध होगा। Home Mini एक वायर्ड स्पीकर होगा और यह गूगल के AI आधारित वोइस असिस्टेंट के साथ आएगा। इस फीचर से यूज़र्स को रिमाइंडर सेट करने, समाचार सुनने, होम IoT डिवाइसेज़ को कंट्रोल करने आदि में मदद मिलेगी। 


मिली तस्वीरों में Google Home Mini स्पीकर पिछले स्पीकर का छोटा वर्जन लगता है। तस्वीर में तीनों कलर को देखा जा सकता है और इसके अलावा पिछले स्पीकर की तरह इस स्पीकर में भी बेस को रिप्लेस करने का फीचर दिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static