अब सभी Oreo डिवाइसेस पर लाइव हुआ Google Duo पिक्चर-इन-पिक्चर मोड

10/5/2017 4:50:36 PM

जालंधर- कुछ समय पहले गूगल ने एंड्राइड Oreo अोपरेटिंग सिस्टम को पेश किया था और इसके बारे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले समय में इसे अपने कई स्मार्टफोंस के लिए उपलब्ध कराएगी। 

 

इसके साथ ही आप आपको बता दें कि Oreo को गूगल ने कुछ ऐसे ख़ास फीचर्स के साथ पेश किया है जिसमें पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को स्मार्टफोंस और टैबलेट्स के लिए पेश किया गया था। वहीं अब इस फीचर को गूगल Duo के लिए भी शुरू कर दिया गया है। यह फीचर अब सभी Oreo डिवाइसेस पर उपलब्ध हो गया है।

 

बता दें कि पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में आप वीडियो देखने के दौरान उसे फ्लोटिंग विंडोज में कहीं भी स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं, और फिर दूसरे एप्प का उपयोग कर सकते हैं। इतना ही नहीं एक साथ दो वीडियो भी प्ले किए जा सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static