Geneva Motor Show 2018: इवेंट में आकर्षण का केन्द्र बना 13 लाख का साइकिल

3/12/2018 2:31:13 PM

जालंधरः 2018 जेनेवा मोटर शो में कैनेडियन साइकिल निर्माता कम्पनी Cervélo ने इतालवी लग्जरी स्पोर्टस कार निर्माता कम्पनी लेम्बोर्गिनी के साथ साझेदारी में एक ऐसे साइकिल को लॉन्च किया है जिसकी कीमत सुन कर आप चौंक जाएंगे। इवेंट के दौरान इसे 20,000 डॉलर में पेश किया गया है जो भारतीय डॉलर के रेट के हिसाब से 13 लाख रुपए बनती है। 


इस कारण महंगा है यह साइकिल

पहले कारण तो यह है कि इसे एक साइकिल व कार निर्माता कम्पनी ने साथ मिल कर बनाया है। वहीं दूसरी सबसे बड़ी वजह है कि इस Cervélo P5X Lamborghini Edition नामक साइकिल को वर्ल्ड फेमस डिजाइन लैब में तैयार किया गया है जहां लैंबॉर्गिनी की हुराकन व अवेंटाडोर जैसी कारें बनती है। ऐसे में भारतीयों के लिए इसकी कीमत जरूर ज्यादा हो सकती है लेकिन विदेश के हिसाब से इसकी कीमत लाजमी है। 


साइकिल को खरीदने की होड़ में लगे विजिटर्स 

यह पता लगने के बाद कि इस साइकिल को लैम्बोरिगीनी ने बताया है लोगों में इसे खरीदने की काफी उत्सुकता देखी गई, लेकिन यह पता लगने के बाद कि सिर्फ 25 साइकिल ही बनाए जाएंगे लोगों में थोड़ी मायूसी देखी गई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static