फर्जी विज्ञापनों को लेकर फेसबुक पर ब्रिटेन में मुकदमा

4/23/2018 8:17:54 PM

जालंधर: एक निजी वित्तीय विशेषज्ञ ने ब्रिटेन की हाई कोर्ट में फेसबुक के खिलाफ एक मामला दायर करके दावा किया है कि सोशल मीडिया कंपनी उसके नाम से घोटाले के विज्ञापन प्रकाशित करने की अनुमति दे रही है।‘मनीसेविंगएक्सपर्ट’ वेबसाइट की स्थापना करने वाले मार्टिन लेविस ने कहा कि पिछले साल उनका नाम 50 से अधिक विज्ञापनों में नजर आया। इनमें से कई विज्ञापन लोगों से ठगी करने वाले घोटाले से जुड़े हैं।

 

इसके अलावा लेविस ने कहा, ‘‘यह मेरी प्रतिष्ठा को प्रभावित कर रहा है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि यह असल में उन लोगों को प्रभावित कर रहा है जो अच्छी भावना से धन सौंप रहे हैं जबकि घोटाला करने वाले रकम की ठगी कर रहे हैं।’’ 

 

वहीं दूसरी तरफ फेसबुक का कहना है कि वह ‘गुमराह करने वाले या झूठे’ विज्ञापनों की अनुमति नहीं देता और कंपनी को इस तरह के जिन विज्ञापनों की जानकारी दी जाएगी, उन्हें हटाया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static