CES 2018: इन खूबियों के साथ Nokia ने पेश किया एडवांस्ड स्लीप सेंसर

1/12/2018 2:29:13 PM

जालंधरः लास वेगास में चल रहे CES 2018 में एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया ने अपना नया प्रॉडक्ट एडवांस्ड स्लीप सेंसर पेश किया है। यह एडवांस्ड स्लीप सेंसर सोते हुए आपकी बॉडी की एक्टिविटी को एनालिसिस करेगा और साथ ही स्मार्ट तरीके से आपके घर को आईएफटीटीटी इंटीग्रेशन के जरिए कंट्रोल भी करेगा।

 

इसके अलावा यूजर्स इस एडवांस्ड स्लीप की मदद से अपनी हेल्थ और फिटनेस को मैनेज कर पाएंगे। इतना ही नहीं, यह डिवाइस आंखों की मूवमेंट, खर्राटों को भी ट्रैक करता है। बता दें कि यूजर्स इसे अपनी वॉयस की मददे से कंट्रोल कर सकते हैं।

 

कीमत

कीमत की बात करें तो कंपनी ने यह प्रॉडक्ट 99.95 डॉलर ( लगभग 6,355 रुपए) में पेश किया है और इसे साल 2018 के क्वार्टर1 में उपलब्ध कराया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static