कैनन ने लांच किया IVY Mini फोटो प्रिंटर, एंड्रॉयड और आईओएस को करेगा सपोर्ट

4/22/2018 8:39:32 PM

जालंधर- जापानी मल्टीनेशनल कंपनी कैनन ने अपने एक नया इंस्टेंट फोटो प्रिंटर को लांच किया है। इसका नाम IVY Mini और कीमत $129.99 यानी 8,606 रुपए है। कैनन ने इस नए फोटो प्रिंटर को तीन कलर अॉशन्स में पेश किया है जिसमें रोज गोल्ड, मिंट ग्रीन और स्लेट ग्रे शामिल है। वहीं IVY Mini प्रिंटर अभी केवल अमरीका में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और उम्मीद की जा रही है कि अाने वाले समय में इसे बाकी देशो में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशन्स

IVY Mini नामक इस नए फोटो प्रिंटर के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह डिवाइस  कंपनी का अब तक का सबसे छोटा और हल्का प्रिंटर माना जाता है। इसका डाइमेंशन महज 4.7×3.2×0.7 इंच और वजन 160 ग्राम है।

 

PunjabKesari

 

कंपनी ने बताया है कि इस फोटो प्रिंटर को 314 x 400 के रिज़ॉल्यूशन के साथ 2"x 3" प्रिंट बनाने के लिए लगभग 50 सेकंड का समय लगता हैं। यह ज़िंक ज़ीरो इंक तकनीक पर काम करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस को सपोर्ट करता है और ब्लूटूथ 4.0 के माध्यम से वायरलेस रूप से काम करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static