भारत में Airtel-Huawei ने किया 5G का सफल ट्रायल

2/23/2018 9:00:08 PM

जालंधर- भारत में इस समय 5जी नेटवर्क को विकसित करने के लिए कई कंपनिया काम कर रही हैं। इसी बीच चीनी कंपनी हुवाई और टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भारत में 5जी नेटवर्क के सफल परीक्षण की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि परीक्षण के दौरान 3जीबीपीएस से अधिक की स्पीड दर्ज की गई। यह 3.5 गीगाहर्ट्ज बैंड पर 100 मेगाहर्ट्ज बैंडविथ के साथ प्राप्त की गई अधिकतम स्पीड है।

 

भारती एयरटेल के निदेशक (नेटवर्क्स) अभय सावरगांवकर ने कहा, 'हम 5जी इंटेरोपेराबिलिटी और विकास परीक्षण (आईओडीटी) और भागीदारी की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। हम भारत में एक मजबूत 5 जी पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं।

 

वहीं हुवाई एचक्यू के निदेशक (वायरलेस मार्केटिंग) इमैनुएल एल्व्स ने कहा, 'हम 5जी पारिस्थितिक तंत्र की तैनाती पर ध्यान दे रहे हैं और भारती एयरटेल के साथ 3.5 गीगाहट्ज बैंड पर 5जी की क्षमता का प्रदर्शन इसे शानदार ढंग से दशार्ता है।' बता दें कि यह परीक्षण एयरटेल के मानेसर (गुरुग्राम) स्थित नेटवर्क एक्सपीरिएंस केंद्र में किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static