Airtel ने Karbonn के साथ मिलकर पेश किए दो नए स्मार्टफोन

11/16/2017 4:19:43 PM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोंस को पेश किया है। इन स्मार्टफोन्स का नाम A1 Indian और A41 Power  है और यह दोनों ही स्मार्टफोन 4G को सपोर्ट करते हैं। बता दें कि एयरटेल ने इन दोनों स्मार्टफोंस को अपनी ‘Mera Pehla Smartphone’ पहल के अंतर्गत Karbonn के साथ मिलकर पेश किया है।

 

कीमत

एयरटेल ने अपने A1 Indian स्मार्टफोन को 4G सपोर्ट के साथ इफेक्टिव 1,799 रुपए  में पेश किया है, इसके अलावा A41 Power स्मार्टफोन की इफेक्टिव कीमत 1,849 रुपए है।

 

ऑफर

अगर आप A1 इंडियन स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो आपको इस स्मार्टफोन के लिए  3299 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी, इसके अलावा अगर आप A41 Power स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो आपको 3349 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद यूजर्स को पूरे 36 महीने तक Rs. 169 का रिचार्ज हर महीने कराना होगा।  बता दें कि आपको 18 महीने के बाद Rs. 500 का कैश रिफंड मिलेगा साथ ही जैसे ही 36 महीने हो जाते हैं तो आपको Rs. 1000 रुपए और दिए जाएंगे।


इसके अलावा अगर आप 169 रुपए वाला प्लान इन फोंस के साथ नहीं लेना चाहते हैं तो आपको किसी भी अन्य रिचार्ज को अपनी सुविधा अनुसार कराने की भी आज़ादी मिल रही है।

 

स्पेसिफिकेशनंस

दोनों ही स्मार्टफोंस को फुल टच के साथ 4-इंच की डिसप्ले के साथ पेश किया गया है, इसके अलावा इनमें 1GB की रैम के साथ डुअल-सिम स्लॉट भी मौजूद हैं। दोनो फोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर काम करते हैं। इसके अलावा यह दोनों ही स्मार्टफोंस पहले से ही कुछ प्री-लोडेड एप्स के साथ आए हैं, जिनमेें MyAirtel App, Airtel TV और Wynk Music को शामिल किया गया हैं। 

 

A1 indian 

इस स्मार्टफोन में 1.1GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिल रहा है साथ ही इसमें एक 1500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, फोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी आपको मिल रही है जिसे आप आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा भी सकते हैं। वहीं फोन में एक 3.2MP का एक डुअल कैमरा मिल रहा है ही इसमें एक 2MP का कैमरा भी मौजूद है। 

 

A41 Power

इस स्मार्टफोन में आपको एक 1.3GHz का कवाड-कोर प्रोसेसर मिल रहा है और बैटरी की क्षमता 2300mAh की है। स्मार्टफोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा भी सकते हैं।स्मार्टफोन में एक 2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें एक 0.3-MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static