चीन के बाद अब इस देश में भी बंद होगा WhatsApp

11/4/2017 5:03:07 PM

जालंधर- इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप को चीन ने पहले ही अपने देश में बैन किया हुआ है, वहीं अब खबर मिली है कि अफगानिस्तान भी देश में व्हाट्सएप को बंद करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान टेलीकॉम रेगुलेटरी ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम को पत्र लिखकर दोनों को अपनी सेवाएं तुरंत बंद करने के लिए कहा है।यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है व्हाट्सएप ने अफगानिस्तान में अपनी सर्विस बंद की है या नहीं।


अफगानिस्तान के सरकारी अधिकारी ने बताया कि सरकार की तरफ से यह कदम सुरक्षा कारणों के कारण उठाया गया है। वहीं संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि यह बैन व्हाट्सएप की बेकार सर्विस क्वालिटी के कारण किया गया है और सरकार की तरफ से व्हाट्सएप का विकल्प लाने पर विचार किया जा रहा है।

 

बता दें कि यह भी खबर भी सामने अा रही है कि अफगानिस्तान में इन दोनो एप्स पर प्रतिबंध केवल 20 दिनों के लिए है और इसके पीछे अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी और राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static