बेहतर साऊंड देने के लिए खास तौर पर बने हैं यह ब्लूटूथ ईयरफोन्स

8/24/2016 5:00:12 PM

जालंधर - दुनिया भर में MP3 प्लेयर से मशहूर होने वाली कंपनी Skullcandy ने नए वायरलेस ईयरफोन्स लांच किए हैं। बेहतर साऊड आउटपुट देने वाले इन Ink’d ब्लूटूथ ईयरफोन्स की कीमत 3,999 रुपए है। डिजाइन की बात की जाए तो इन्हें कंपनी के Ink सीरीज के मौजूदा ईयरफोन्स जैसा ही बनाया है जिनकी कीमत 1,399 रुपए है बस फर्क सिर्फ इतना है कि यह वायरलेस हैं।

इनमें कंपनी ने एक कोलर पार्ट बनाया है जिसमें बैटरी मौजूद है जो इसे एक बार चार्ज कर फुल आवाज पर गानें सुन्ने पर 5 घंटों का बैटरी बैकअब और कम आवाज पर चलाने पर 8 घंटो का बैटरी बैकअप देगी। इनमें कंपनी ने बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया है जो काल आदि करने में मदद करेगा, इसके साथ नोटिफिकेशन लाइट भी मौजूद है। इसके वॉलियूम बटन को 3 सेकिड दबाने से आप गानों को बदल सकते हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static