क्रिएटिव ने लांच किए 2 नए ईयरफोन्स, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

7/28/2016 5:55:44 PM

जालंधर : क्रिएटिव टैक्नोलाॅजी लिमिटेड ने Aurvana In-Ear Plus सीरीज के ईयरफोन्स को भारत में लांच किया है। इस सीरीज में 2 ईयरफोन्स Aurvana In-Ear3 Plus और Aurvana In-Ear2 Plus को लांच किया गया है। इनकी कीमत 11,999 रुपए 8,999 रुपए रखी गई है। दोनों ईयरफोन्स एमेजाॅन इंडिया पर उपलब्ध हैं।

Aurvana In-Ear3 Plus में एनहांस्ड ऑडियो आऊटपुट के लिए डुअल बैलेंस्ड आर्मेचर ड्राइवर दिए गए हैं। यह AuraSeal नाइज-आइसोलेशन टैक्नोलाॅजी के साथ आते हैं जो 98 प्रतिशत आऊटपुट नाइज को ब्लाॅक करता है। इसके अलावा Aurvana In-Ear2 Plus में स्मूथ आऊटपुट के लिए बैलेंस्ड आर्मेचर ड्राइवर दिया गया है। इन ईयरफोन्स का डिजाइन ऐसा बनाया गया है कि यह 95 प्रतिशत तक नाइज को ब्लाॅक करते हैं।

दोनों ईयरफोन्स एक रिमोर्ट बटन के साथ आता हैं जिससे वाल्यूम कंट्रोल किया जा सकता है। हालांकि फ्रीक्वेंसी के मामले में In-Ear3 Plus की रेंज 10Hz से 17kHz तक है। In-Ear2 Plus रेंज में 15Hz से 16kHz फ्रीक्वेंसी मिलती है। उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पहले क्रिएटिव ने साऊंड ब्लास्टर रोअर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की घोषणा की थी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static