भारत में स्‍कोडा पेश करेगी ऑक्‍टाविया का RS संस्‍करण, टॉप स्‍पीड 250 किमी. प्रति घंटा

8/12/2017 4:47:07 PM

जालंधर- लग्जरी कार निर्माता कंपनी स्‍कोडा भारतीय बाजार में अपनी मशहूर कार ऑक्‍टाविया का नया अवतार पेश करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस नई कार का नाम ऑक्‍टाविया RS है। कंपनी इस कार को इसी महीने के अंत तक उतार सकती है। कंपनी के मुताबिक नई ऑक्‍टाविया को हाईटेक प्रीमियम फीचर्स के साथ बाजार में उतारा जा रहा है।

PunjabKesari

 

इंजन

ऑक्टेविया RS में 2-लीटर TSI पेट्रोल और 2-लीटर TDI डीजल इंजन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। यह कार 2-लीटर TSI में 4X4 ऑप्शन में भी उपलब्ध है। यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड महज 6.7 सेकंड में ही पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्‍पीड 250 किमी प्रति‍ घंटा है।

बता दें कि स्‍कोडा की ऑक्‍टाविया भारत में कंपनी की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इसे 2000 के दशक की शुरुआत में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। तब से लेकर अब तक स्‍कॉडा ऑक्‍टाविया का सफर बेहद ही शानदार रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static