मारुति सुजुकी, टाटा और हुंडई ऑटो एक्सपो 2018 में पेश करने वाली है नई कारें

7/23/2017 3:23:15 PM

जालंधर- अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान भारत में मारुति सुजुकी, टाटा और हुंडई ऑटो अपनी नई गाड़िया के कॉन्सेप्ट पेश कर सकती है। हुंडई अपनी नई सेंट्रो और कार्लिनो कॉम्पैक्ट SUV को पेश कर सकती है। वहीं टाटा मोटर्स अपनी टाट Q501 SUV, टाटा टियागो स्पोर्ट और टाटा रेसमो को पेश कर सकती है। सुजुकी ने एक्स-लैंडर का कॉन्सेप्ट कुछ साल पहले टोक्यो में पेश किया था। अब माना जा रहा है कि जापानी कार निर्माता कंपनी अपने नेक्सट जिम्नी (मारुति जिप्सी) पर काम कर रही है। 2018 सुजुकी जिम्नी भारतीय बाजार में 2018 मारुति जिप्सी के तौर पर लॉन्च हो सकती है।  

कीमत

2018 मारुति जिप्सी (सुजुकी जिम्नी) में बलेनो वाला लाइटवेट प्लेटफॉर्म शेयर किया जाएगा। माना जा रहा है इसमें या तो बलेनो RS वाला 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन और फिएट वाला 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। भारत में इसकी कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 8.50 लाख रुपये तक हो सकती है। नई मारुति जिप्सी का कम से कम माइलेज 13 किलोमीटर प्रति लीटर और ज्यादा से ज्यादा 21 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।

इंजन

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 98bhp पावर और 170Nm टॉर्क वाला 1.0 लीटर पेट्रोल और 75bhp की पावर और 200Nm टॉर्क वाला 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसकी टॉप स्पीड 175kmph होगी। 0 से 100 किमी की रप्तार पकड़ने में इसे 11.5 सेकंड का वक्त लगेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static