भारत में Mahindra ने लांच की RS एडिशन में नई Gusto

10/16/2017 4:13:14 PM

जालंधर- महिंद्रा ने मार्केट में अपना एक नया स्कूटर लांच कर दिया है जोकि गस्टो का आरएस एडिशन है। इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 48,180 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस स्कूटर को कई बेहतर अपडेट्स के साथ पेश किया है। 

PunjabKesari

इंजन

महिंद्रा गस्टो में 109.6 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 8 बीएचपी पावर और 9 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने स्कूटर के अगले व्हील में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर व्हील में कॉइल सस्पेंशन दिया है। वहीं इसके फ्रंट और रियर व्हील में 130 एमएम ड्रम ब्रेक्स दिए हैं।


डिजाइन

स्पेशल एडिशन गस्टो नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ आ रही है जो इस स्कूटर को बिल्कुल अलग लुक देते हैं। इसके अलावा महिंद्रा ने इसे नई पेन्ट स्कीम - रैड एंड व्हाइट और ब्ल्यू एंड व्हाइट के साथ उपलब्ध कराया है।

PunjabKesari

अॉफर

महिंद्रा ने इस नए स्कूटर पर एक अॉफर भी पेश किया है जिसमें पेटीएम से स्कूटर की कीमत का भुगतान करने पर आपको 6,000 रुपए तक कैशबैक भी मिलेगा। हालांकि इस स्पेशल एडिशन के पेटीएम ऑफर को 20 अक्टूबर 2017 तक ही सीमित रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static