Kawasaki ने पेश की दमदार रेट्रो स्टाइल Z900RS बाइक

10/26/2017 3:33:15 PM

जालंधर- 45वें टोक्यो मोटर शो में जापानी वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी एक नई बाइक को पेश किया है। इस नई बाइक का नाम Z900RS है और कंपनी ने  इसे कैंडीटोन ब्राउन, कैडीटोन ऑरेंज, मैटेलिक स्पार्क ब्लैक, मैटेलिक मैट कवर्ट ग्रीन और फ्लैट इबोनी कलर्स में पेश किया है।

PunjabKesari
इंजन 

कंपनी ने बाइक में 948 cc का 4-सिलेंडर इंजन दिया है, जिसकी पावर 110 bhp और टार्क 72.53 Nm है। इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, एलईडी लाइट्स, रेडियल माउंटेड ब्रेक क्लिपर्स और स्लिप असिस्ट क्लच दिया है। ट्रैक्शन कंट्रोल को दो मोड्स दिए गए हैं और इसे अॉफ- अॉन किया जा सकता है।

PunjabKesari

फीचर्स

इस बाइक में 41mm के अडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में अडजस्टेबल और प्री-लोड मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में 300 mm ट्विन डिस्क दिए हैं जो एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं। इसके साथ ही बाइक में 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इस बाइक का कर्ब भार 215 किग्रा है।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static