भारत में दस्तक देने वाली हैं ये रेट्रो स्टाइल वाली बाइक्स

5/25/2018 4:36:48 PM

जालंधर- दुनियाभर में रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकल्स लवर्स की कोई कमी नहीं है और भारत में भी इस साल कुछ एेसी नई रेट्रो बाइक्स लांच होने वाली है जो किफायती दाम में राइडर को बेहतरीन अनुभव देगीं। इस बाइक्स में बेनेली, क्लीवेलैंड, यूएम रेनिगेड शामिल हैं। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

 

PunjabKesari

 

1. क्लीवेलैंड ऐस डीलक्स

अमरीकी कंपनी Cleveland Cycleworks ने अपने मोटरसाइकल रेंज को 2018 आॅटो एक्स्पो में शोकेस किया था। डीलक्स ब्रैंड की पहली बाइक होगी जो कि भारत में लांच की जाएगी। इसे दिवाली के आसपास लांच किया जा सकता है। इसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत दो लाख रुपए है। इसके अलावा क्लीवेलैंड मिसफिट क्लीवेलैंड की भारत में दूसरी बाइक होगी। रेट्रो मॉडर्न डिजाइन वाली इस कैफे रेसर स्टाइल वाली मोटरसाइकल को भी फेस्टिव सीजन में लांच किया जाएगा। इसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 2.5 लाख रुपए है।

 

PunjabKesari

 

2. बेनेली इम्पीरिआल

बेनेली इम्पीरिआल पहली प्रॉपर रेट्रो मॉडर्न मोटरसाइकल होगी जो कि रॉयल एनफील्ड को भारत में चैलेंज करेगी। क्लासी, सिंपल डिजाइन वाली इस मोटरसाइकल में स्प्लिट सीटें, राउंड हेडलैम्प्स, स्पोक्ड वील्ज, क्रोम युक्त पुर्जे हैं। फ्रंट डिस्क ब्रेक में एबीएस है और मोटरसाइकल में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 373सीसी का है और यह एयर कूल्ड है। इसे अगस्त में लांच किया जा सकता है और इसकी अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपए है।

 

PunjabKesari

 

3. यूएम रेनिगेड ड्यूटी एस

स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली रेनिगेड ड्यूटी एस मोटरसाइकल को भी आॅटो एक्स्पो में शोकेस किया गया था। इसे भी 2018 में ही लांच किया जा सकता है। बाइक में हार्ली डेविडसन से इंस्पायर्ड फ्यूल टैंक दिया गया है। रेनिगेड एस दिखने में मॉडर्न लगती है। इसमें साइड डीआरएल, ब्लैक आउट इंजन और साइकल के पुर्जे दिए गए हैं। इसमें 223सीसी इंजन दिया गया है जो कि अधिकतम 16.8 बीएचपी का पॉवर और 17 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 1.1 लाख रुपए है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static