Geneva Motor Show 2018: बच्चों को सेफ्ली घर से स्कूल पहुंचाएगी वॉक्सवैगन की ऑटोनोमस बस

3/13/2018 10:13:34 AM

जालंधर : वॉक्सवैगन ग्रुप ने जेनेवा मोटर शो में अपनी ऑटोनोमस यानी सैल्फ ड्राइविंग बस के लेटैस्ट कॉन्सैप्ट को प्रदर्शित किया है। कम्पनी ने बताया है कि इस SEDRIC स्कूल बस को खास तौर पर बच्चों को सेफ्ली तरीके से घर से स्कूल लाने व वापस ले जाने के लिए बनाया गया है। यह बस बिना ड्राइवर के सैंसर्स, कैमरों और GPS की मदद से काम करेगी और इससे किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होगा, इसके अलावा इससे मानव दुर्घटना और पार्किंग की समस्या भी कुछ हद तक सही करने में मदद मिलेगी।

 

PunjabKesari
 

अनोखा डिजाइन
इसके इंटीरियर में बैग रखने के लिए एल्यूमीनियम से तैयार किए गए बॉक्स लगाए गए हैं। वहीं बच्चों के मन को लुभाने के लिए इसमें स्टिकर्स भी लगे हैं। इसके फ्रंट साइड पर बड़े साइज की OLED डिस्प्ले लगी है जो म्यूजिक वीडियोज को प्ले कर बच्चों का मन बहलाने में मदद करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static