महिलाओं की सुरक्षा करेगा यह नया एप, बिना इंटरनैट के भी सैंड करेगा लोकेशन

8/10/2016 4:29:25 PM

जालंधर : महिलाओं के लिए एक नई एप को लांच किया गया है जो उनकी सुरक्षा के लिए बनाया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ''आई फील सेफ'' एप को लांच किया है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को निर्भया ज्योति ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह स्मार्टफोन यूजर्स के लिए पर्सनल सेफ्टी एप है और इसे मोबाइल स्टैंडर्ड्स अलायन्स ऑफ इंडिया के साथ मिलकर विकसित किया गया है।

आई फील सेफ एप में वर्चुअल पैनिक बटन को एड किया गया है। मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाला ''सेफ्टी का पावर बटन'' 5 बार दबाकर अलार्म को एक्टिवेट कर सकता है। यह एप उस समय भी काम करेगा जब फोन की स्क्रीन लाॅक होगी या फोन में सिम व वाई-फाई नैटवर्क उपलब्ध नहीं होगा। यहां तक की इस एप को डाटा सब्सक्रिप्शन प्लान की जरूरत भी नहीं होगी।

जरूरत के समय आई फील सेफ एप इमरजेंसी के समय फोन में पड़े कांटैक्ट्स को नोटिफिकेश सैंड करेगा और करंट लोकेशन के बारे में भी जानकारी देगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static